भारत के खिलाफ मिली एकतरफा हार से निराश हैं प्रोटियाज हेड कोच रॉब वाल्टर

जोहान्सबर्ग
टीम इंडिया ने चौथे और आखिरी टी20 मैच में 135 रन से जीत दर्ज की और 4 मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम की। इस हार पर दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि हार के लिए कोई बहाना बनाने का फायदा नहीं, लेकिन हम रणनीतियों में बदलाव करेंगे और एक मजबूत प्लेइंग-11 तैयार करने की कोशिश करेंगे।

वांडरर्स में चौथे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका की 135 रन से करारी हार के बाद बोलते हुए वाल्टर ने टीम के प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली, लेकिन साथ ही युवा खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर के क्रिकेट में मौका देने की रणनीति का बचाव भी किया। वाल्टर ने कहा कि वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देना और नए खिलाड़ियों को शामिल करना आवश्यक है, लेकिन इससे इन परिणाम को उचित नहीं ठहराया जा सकता।

ये भी पढ़ें :  न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नजरें गिल और जायसवाल पर

वाल्टर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमें अभी भी बेहतर होने की जरूरत है, और इसकी शुरुआत टीम के मुख्य कोच के रूप में मुझसे होती है। बेंच स्ट्रैंथ बढ़ाने के लिए हमें युवा खिलाड़ियों को खिलाना पड़ता है, यहां तक कि अच्छी टीमों के खिलाफ बड़ी सीरीज में भी हमें उन्हें मौका देना होगाा। आखिरकार, यहीं से वे सबसे ज्यादा सीखेंगे, लेकिन यह एक संतुलन बनाने का काम है। इसका कोई सही या गलत तरीका नहीं है। हम इसे सही करने की कोशिश कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें :  IPL 2025 फाइनल से पहले ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर प्रस्तुति, भारतीय सेना के शौर्य को सलाम

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण को आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसने चार में से तीन मैचों में 200 से अधिक रन दिए। प्रमुख तेज गेंदबाजों कागिसो रबाडा (ब्रेक पर हैं), लुंगी एनगिडी (चोटिल), एनरिक नॉर्टजे और तबरेज शम्सी (दोनों अनुबंधित नहीं हैं लेकिन उपलब्ध हैं) के बिना, आक्रमण अनुभवहीन और कम तैयार दिखाई दिया।

ये भी पढ़ें :  भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, चैम्पियंस ट्रॉफी से एक कदम दूर टीम इंडिया

मार्को जेनसन और गेराल्ड कोएत्जी चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद लौटे, एंडिले सिमेलाने ने डेब्यू किया, नकाबा पीटर ने अपना पहला घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और लूथो सिपामला तीन साल बाद टीम में लौटे। सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी केशव महाराज को अनुभवहीन टीम को एकजुट करने में संघर्ष करना पड़ा।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment