मुंबई को हराकर फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स, श्रेयस अय्यर ने रच डाला इतिहास

 अहमदाबाद

आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार जीत हासिल की. उसने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. अब उसे पहली बार ट्रॉफी जीतने के लिए इसी मैदान पर 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हराना होगा. पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने यादगार पारी खेली. उन्होंने 41 गेंद पर नाबाद 87 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

आईपीएल में पहली बार

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टॉस के तुरंत बाद बारिश आ गई और मैच 2 घंटे 15 मिनट की देरी से शुरु हुआ. मुंबई ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के 44-44 रन की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बना लिए. जवाब में पंजाब ने 19 ओवरों में 5 विकेट पर 207 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इसके साथ उसने आईपीएल में इतिहास रच दिया. टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि मुंबई के खिलाफ किसी टीम ने 200 या उससे अधिक रन के टारगेट को चेज किया है. इससे पहले मुंबई की टीम 18 बार 200+ का स्कोर करके जीती थी. उसे पहली बार हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें :  रिपोर्ट :भारत में 2075 तक एक तिहाई आबादी 60 वर्ष की होगी, जो वर्तमान 11% से काफी अधिक

श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास

श्रेयस ने अपनी कप्तानी में पंजाब को फाइनल तक पहुंचा कर इतिहास रच दिया. वह तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए. इससे पहले 2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को खिताबी मुकाबले तक पहुंचाया था. तब मुंबई इंडियंस ने उन्हें हराकर ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को फाइनल तक पहुंचाया था और सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीत लिया था.

अहमदाबाद में मुंबई की छठी हार

अहमदाबाद का ये स्टेडियम मुंबई इंडियंस के लिए अब तक लकी साबित नहीं हुआ है. टीम यहां लगातार छठे मुकाबले में हारी है. उसे इस मैदान पर पिछली जीत 2014 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली थी.

श्रेयस अय्यर इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

आईपीएल 2025 का क्वालीफायर 2 श्रेयस अय्यर के लिए ऐतिहासिक पल लेकर आया। पंजाब किंग्स को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचाने के बाद श्रेयस अय्यर तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। पंजाब से पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों को भी फाइनल में पहुंचा चुके हैं। 2024 में उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया। उस सीजन में कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था। जिसकी बदौलत केकेआर ने लंबे समय बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।

ये भी पढ़ें :  बांग्लादेश का भारत के खिलाफ 5वां लोएस्ट टोटल, 149 रनों पर सिमटी

इससे पहले 2020 में श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था। उस साल दिल्ली ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया था और पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, फाइनल में उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। फिर भी, श्रेयस की कप्तानी की हर जगह तारीफ हुई थी, क्योंकि उन्होंने एक युवा टीम को इतने बड़े मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

प्लेऑफ में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज

अब 2025 में श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाकर नया इतिहास रच दिया है। क्वालीफायर 2 में पंजाब ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिकॉर्ड 204 रनों का लक्ष्य हासिल किया था, जो आईपीएल प्लेऑफ में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज है। इस जीत में श्रेयस की रणनीति और उनके नेतृत्व का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम को एकजुट रखा और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया। जिसके चलते पंजाब की टीम 11 साल बाद फाइनल में पहुंचने में सफल रही। अब यह टीम अपने पहले आईपीएल खिताब से सिर्फ 1 जीत दूर है।

ये भी पढ़ें :  मप्र में शुरू हुए गर्मी के तीखे तेवर, होली के बाद शुरू हो सकता है भीषण गर्मी का दौर, तापमान 40 डिग्री पहुंचने की संभावना

श्रेयस ने की शुभमन गिल की बराबरी

श्रेयस अय्यर ने मुंबई के खिलाफ नाबाद 87 रन की पारी खेली और इस सीजन में ये उनका छठा अर्धशतक रहा। आईपीएल 2025 में बतौर कप्तान वो सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में शुभमन गिल की बराबरी पर आ गए। गिल ने इस सीजन में 15 पारियों में 6 अर्धशतक लगाे थे जबकि श्रेयस ने 16 पारियों में इतने अर्धशतक लगाए।

आईपीएल 2025 में एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर

6 – शुभमन गिल (15 पारी)
6 – श्रेयस अय्यर (16 पारी)
3 – अजिंक्य रहाणे (12 पारी)
2 – ऋतुराज गायकवाड़ (5 पारी)
2 – रजत पाटीदार (11 सराय)
2 – ऋषभ पंत (13 पारी)

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment