Raipur : सीएम हाउस में तीजा पोरा तिहार; सीएम भूपेश बघेल पत्नी और परिवार के सभी लोगों के साथ तीजा तिहार कार्यक्रम में पहुंचे

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 14 सितंबर, 2023

रायपुर। हर साल की तरह इस साल भी रायपुर में सीएम भूपेश बघेल के निवास पर तीजा पोरा तिहार मनाया जा रहा है। इस तिहार में प्रदेशभर की महिलाएं पहुंची हुई हैं। तीन दिनों तक चलने वाले पारंपरिक तीजा पर्व का उत्साह सीएम निवास में दिखाई दे रहा है। सीएम भूपेश बघेल पत्नी और परिवार के सभी लोगों के साथ तीजा तिहार कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।

ये भी पढ़ें :  आज कहाँ जाएँगे CM विष्णुदेव? जानें उनका पूरा शेड्यूल, ये रहा मिनट टू मिनट प्रोग्राम


मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की तीजा पोरा के लिए पकवान बनाती तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। सीएम ने लिखा था कि- तीजा पोरा आवत हे. हर साल असन मुक्ति हा रोटी पीठा बनाए बर भिड़गे हे, खुर्मी छना गे, ठेठरी बनत हे। जम्मो छत्तीसगढ़वासी मन ला तिहार के गाड़ा गाड़ा बधाई।

क्या है तीजा पोरा तिहार

छत्तीसगढ़ में आज पोला तिहार मनाया जा रहा है। पोला तिहार मनाने के बाद महिलाएं अपने मायके चली जाती है। जहां तीज का व्रत किया जाता है। इसमें महिलाएं निर्जला व्रत करती है और पति की लंबी उम्र की कामना करती है। इस बार तीजा का पर्व 18 सितंबर को तृतीया तिथि चित्रा नक्षत्र में मनाया जाएगा। इसके दूसरे दिन से गणेश पूजा शुरू होगी।

ये भी पढ़ें :  चुनाव में जनता ने भर भर मतों से तौला आज उसी जनता ने लड्डुओं से तौला :- राजेश मूणत

सुहाग की लंबी उम्र के लिए महिलाएं करती हैं कठिन व्रत

तीज पर्व पर माता पार्वती और भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। माता पार्वती को सुहाग की सारी निशानियां जैसे कुमकुम, रोली, बंधन, चंदन, बिंदिया, टीका, नए वस्त्र, लाल चूड़ियां, सिंदूर अर्पित किया जाता है। पूरी श्रद्धा से महिलाएं तीजा पर्व मनाकर पति की लंबी उम्र की कामना करती है और शिव पार्वती से वैवाहिक जीवन सुखमय और सौभाग्यशाली बने रहने की कामना करती हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment