दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली वासियों के लिए कई योजनाओं पर काम शुरू किया

नई दिल्ली
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली वासियों के लिए कई योजनाओं पर काम शुरू किया है। विकास को केंद्र में रखते हुए कई अहम योजनाओं की शुरुआत की। सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पर्यावरण और महिला सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में नीति निर्माण को लेकर कई ठोस कदम उठाए हैं।

दिल्ली की जनता को सीधा लाभ देने के लिए सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना, आयुष्मान भारत योजना (दिल्ली टॉप-अप), अपना घर आवास योजना, ई-वाहन सब्सिडी और दिव्यांग सहायक योजना जैसी योजनाओं को लागू किया। इसके जरिये जनता तक सीधा लाभ पहुंचाना शुरू किया गया है।

सरकार के इन कदमों का दिल्ली वासियों को मिलने लगा सीधा लाभ
1. पीएम सूर्य घर योजना 

पीएम सूर्य घर टाप अप योजना में सोलर पैनल लगवाने वालों को दिल्ली सरकार की ओर से 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली 78 हजार रुपये की सब्सिडी से 30 हजार रुपये की सब्सिडी अतिरिक्त होगी। इस तरह से दिल्ली वासियों को 3 किलोवॉट के सोलर पैनल इंस्टॉलेशन पर कुल 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी। एक किलोवॉट के पैनल पर 10,000 रुपये की सीधी सब्सिडी निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान को दुनियाभर में बेनकाब कर वापस लौटे प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से पीएम मोदी ने की मुलाकात

इन्हें मिलेगा योजना का लाभ
योजना के लिए आवेदन करने वाला दिल्ली का निवासी हो और उसके पास एक छत होनी चाहिए। उसके नाम पर एक बिजली का कनेक्शन होना चाहिए। इसके साथ ही पहले से किसी और सोलर सब्सिडी योजना का लाभ न लिया हो।

इस तरह करें योजना के लिए आवेदन
केंद्र सरकार की सब्सिडी का लाभ लेने के लिए वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए बिजली बिल और आधार कार्ड की जरूरत होगी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार की सब्सिडी का लाभ लेने के लिए वेबसाइट https://solar.delhi.gov.in/ आवेदन करना होगा। जिससे दिल्ली सरकार अतिरिक्त सब्सिडी भी मिल सकेगी।

2. आयुष्मान भारत पीएम-जय योजना 
आयुष्मान योजना के तहत दिल्लीवासियों को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। दिल्ली सरकार केंद्र के 5 लाख रुपये के अलावा 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही 70 वर्ष अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें :  नागपुर में दो एचएमपीवी मामलों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बनाई टास्क फोर्स

इन्हें मिलेगा योजना का लाभ
पीएम-जेएवाई योजना दो श्रेणियों (शहरी और ग्रामीण लाभार्थी) के लाभार्थियों को कवर करेगी। दिल्ली के 6.54 लाख गरीब परिवारों के करीब 30 लाख सदस्यों, 70 वर्ष से अधिक उम्र के करीब छह लाख बुजुर्गों, आशा वर्कर, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका लाभ मिलेगा

इस तरह करें योजना के लिए आवेदन
आवेदक PM-JAY (https://pmjay.gov.in) वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं। फिर ABHA पंजीकरण बटन पर क्लिक करें। पात्र लोगों को अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए अपनी जानकारी और दस्तावेज (आधार, पैन, वोटर आईडी) जमा करने होंगे। आवेदन की समीक्षा और स्वीकृति हो जाने के बाद, आवेदकों को उनका आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने निकटतम CSC पर जाएं। यहां CSC ऑपरेटर आपको आवेदन पत्र भरने के लिए आपके दस्तावेजों को सत्यापित करेगा और आवेदन जमा करेगा।

ये भी पढ़ें :  संस्कारवान युवाओं का अनुसरण कर विकसित भारत का करें निर्माण : मंत्री सारंग

3. अपना घर आवास योजना
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की अपना घर आवास योजना के तहत फ्लैट खरीद पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। डीडीए के अनुसार लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में एलआईजी फ्लैटों पर 25 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। नरेला में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। लोकनायकपुरम में एमआईजी फ्लैटों पर 15 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध है।

वहीं डीडीए ने लोगों को स्कीम को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह भी दी है। डीडीए के अनुसार फ्लैटों की बुकिंग सिर्फ डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट से करवाएं। डीडीए फ्लैटों की बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़े की कोशिश हो रही है। कुछ वेबसाइट डीडीए फ्लैट बुकिंग के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश में हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment