नेशनल डेस्क, न्यूज राइटर,12 अप्रैल, 2023
रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 अप्रैल को देश के 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पात्र प्रदान किया जायेगा। यह कार्यक्रम देशभर में 45 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री इन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 71 हजार रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए नियुक्त पत्र देंगे। इनमें सबसे अधिक रेल मंत्रालय के नियुक्त पत्र होंगे, जहां 50 हजार पदों को भरा जाएगा। ये घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल धनतेरस पर की थी। इससे पहले भी पीएम मोदी इस तरह के कई रोजगार मेलों में नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दे चुके हैं।
विपक्ष द्वारा लगातार रोजगार के मुद्दे पर घेरे जाने के बीच मोदी सरकार ने घोषणा की है कि इस साल के अंत तक दस लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। रेल मंत्रालय के अलावा डाक विभाग और वित्तीय सेवा विभाग में भी खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। मोदी सरकार ने घोषणा की है कि इस साल के अंत तक दस लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।
आपको बताते दें कि रोजगार मेला केंद्र की सरकार की ओर से शुरू की गई एक पहल है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सके। रोजगार मेले के तहत कई विभागों में चयन किए गए युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर दिए जाएंगे।
इन विभागों के नवनियुक्तों को दिए जाएंगे लेटर
भारत सरकार के तहत 71 हजार युवाओं को नौकरी के लिए ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई सुपरवाइजर, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, प्रोबेशनरी ऑफिसर, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर काम करने के लिए चुना गया है।
रोजगार मेला एक महत्वपूर्ण कदम
पीएमओ की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने के लिए रोजगार मेला एक महत्वपूर्ण कदम है। यह रोजगार युवाओं को सशक्त बनाने के साथ ही इनके विकास में अहम कदम भी उठाएगा। ऐसे में कर्मचारियों को खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा।
10.5 लाख नौकरी देने का टारगेट
प्रधानमंत्री ने पिछले साल जून में अपने एक बयान में कहा था कि सरकार लक्ष्य अगले 1 से 1.5 साल में 10.5 लाख युवाओं को नौकरी देने का है। युवाओं को केंद्र सरकार अलग-अलग विभागों के तहत नौकरी आवंटित करेगी।