रूट ने तोड़ा सचिन सहित 6 दिग्गजों का रिकॉर्ड, अब सिर्फ ये खिलाड़ी है उनसे आगे

लंदन
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट अब जब-जब मैदान पर उतर रहे हैं तो टेस्ट क्रिकेट का कोई न कोई रिकॉर्ड धराशायी करते चले जा रहे हैं। जो रूट के निशाने पर वैसे तो सबसे बड़ा रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का है, जो सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, लेकिन जो रूट ने इस बीच एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जो रूट ने सचिन तेंदुलकर समेत दुनिया के 6 दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया है और वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जीत में बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे इस समय सिर्फ एक ही बल्लेबाज है।

ये भी पढ़ें :  भारतीय वायुसेना अभ्यास कर रही है, इस दौरान जवानों ने 18 हजार फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग, देखने वालों की सांसें अटकी

जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा और मैच में कुल 246 रन बनाए। इसी के साथ जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 6460 रन टेस्ट क्रिकेट में विनिंग कॉज में बनाए थे, जबकि जो रूट अब 6571 रन टीम की जीत में बना चुके हैं। हालांकि, इस लिस्ट में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने 9157 रन टेस्ट क्रिकेट में विनिंग कॉज में बनाए हैं। लिस्ट में चौथा नाम साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस का है।

जैक कैलिस ने 6379 रन टेस्ट क्रिकेट में टीम की जीत में बनाए हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन हैं, जिन्होंने 6154 रन टेस्ट क्रिकेट में जीत में बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर भले ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन विनिंग कॉज में उनके करीब 16 हजार रनों में से सिर्फ 5946 रन ही हैं। वे इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। सातवें नंबर पर 5690 रनों के साथ स्टीव स्मिथ हैं और आठवें स्पॉट पर 5689 रनों के साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक हैं।
जीतने वाले मैचों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन

ये भी पढ़ें :  वेस्टइंडीज के आगामी सफेद गेंद दौरे के लिए जोश बटलर की इंग्लिश टीम में वापसी

9157 रन – रिकी पोंटिंग

*टेस्ट क्रिकेट में एक्टिव हैं

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment