मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए सरकार ने नया फरमान जारी किया ,अब ऑनलाइन ई-साइन अनिवार्य होगा

भोपाल

  मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को लेकर भोपाल से बुधवार एक नया अपडेट आया है. बता दें, सरकार ने फरमान जारी करते हुए ऑफिस में ऑनलाइन ई-साइन को कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने ई-ऑफिस को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सभी अपर मुख्य सचिव, सचिव प्रमुख और सचिव स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.  ई-ऑफिस के तहत फाइल में ई-सिग्नेचर अनिवार्य रूप से होगा.

ये भी पढ़ें :  BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पहुंचे अमरकंटक, मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर की प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना

जानें क्यों उठाया गया ये कदम

बिना ई-सिग्नेचर के कोई भी फाइल एक्सेप्ट नहीं की जाएगी. पिछले दिनों मुख्य सचिव ने गुड गवर्नेंस के लिए सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस के जरिए काम करने के निर्देश दिए थे, जबकि मुख्यमंत्री सचिवालय पहले ही फिजिकल फाइलों और नोटशीट से इनकार कर चुका है.  यह कदम सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने के लिए उठाया गया.

ये भी पढ़ें :  अब एमपी के पुलिस थानों में बन सकेंगे हनुमान मंदिर, चुनौती देने वाली याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

सरकारी फाइलों में छेड़छाड़ की संभावना कम हो जाएगी

इस पहल से ई-साइन से फाइलों के साथ छेड़छाड़ की संभावना कम हो जाएगी. अधिकारियों को अब शारीरिक रूप से फाइलों पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनका समय बचेगा. कुल मिलाकर यह निर्णय प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाने और बेहतर शासन प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित होगा.

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-नारायणपुर में उप मुख्यमंत्री अरूण साव और वन मंत्री कश्यप पहुंचे रामकृष्ण आश्रम, राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल

ऐसा माना जा रहा है कि इस पहल से ई-साइन से फाइलों के साथ छेड़छाड़ की संभावना कम हो जाएगी. वहीं अधिकारियों को अब शारीरिक रूप से फाइलों पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनका समय बचेगा. कुल मिलाकर यह निर्णय प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाने और बेहतर शासन प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित होगा.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment