माँ भारती के वीरों को मिली बहुत बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ में 14 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए, अभी भी जारी है सर्चिंग ऑपरेशन

न्यूज़ डेस्क, रायपुर

 

आज छत्तीसगढ़ में जवानों को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। जिला नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमावर्ती क्षेत्र में 14 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं। मौक़े से AK 47 , SLR सहित कई अन्य हथियार बरामद किए गये हैं। बता दें कि अभी भी नेंदूर – थुलथुली ग्राम के जंगलों में मुठभेड़ हो रही है।

ये भी पढ़ें :  नए संसद भवन पर घटिया राजनीति कर रही कांग्रेस, उसे देश की उपलब्धियों को नीचा दिखाने की आदत पड़ गई है : भारतीय जनता पार्टी

 

जानकारी के अनुसार दिनांक 03.10.2024 को जिला नारायणपुर/ दंतेवाड़ा से डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी थाना Orcha & Barsur क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोवेल, नेंदूर, व थुलथुली की ओर रवाना हुये थे। अभियान के दौरान दिनांक 04.10.2024 के लगभग 12:30-13:00 बजे नेंदूर – थुलथुली के जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। फ़िलहाल 14 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं। साथ ही AK 47, SLR सहित कई अन्य हथियार बरामद हुए हैं। क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment