सतीश शर्मा, रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज का दिन विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों में भाग लेने के लिए तय है। उनका दिन सुबह 10:20 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर से प्रस्थान के साथ शुरू होगा। इसके बाद वे 10:30 बजे श्री सरदार पटेल खेल मैदान, नयी मंडी, रायपुर पहुंचेंगे, जहां “स्वर्णिम महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्री कच्छ कडवा पाटीदार समाज का विशेष कार्यक्रम होगा।
11:30 बजे वे श्री सरदार पटेल खेल मैदान से प्रस्थान करेंगे और 11:40 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद 12:15 बजे वे इंडोर स्टेडियम हेलीपैड, धमतरी, जिला धमतरी पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
दोपहर 12:30 बजे से 2:00 बजे तक वे एकलव्य खेल परिसर में ” स्वामित्व कार्ड (आबादी के अधिकर अभिलेख ) वितरण कार्यक्रम” और लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद 2:35 बजे वे इंडोर स्टेडियम हेलीपैड, धमतरी से प्रस्थान कर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर लौटेंगे।
दोपहर 3:15 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर पहुंचकर आवश्यक बैठकें करेंगे। इसके बाद 3:50 बजे वे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर होटल सायाजी, रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे 4:00 से 5:00 बजे तक “Next-Gen Energy Solutions for Industries: Transforming Industry with Green Fuels” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के समापन के बाद 5:10 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर लौटेंगे। मुख्यमंत्री का यह दिन विभिन्न सामाजिक और औद्योगिक विकास से जुड़े कार्यक्रमों पर केंद्रित रहेगा।