मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज का कार्यक्रम : स्वर्णिम महोत्सव से लेकर ग्रीन फ्यूल पर संगोष्ठी तक, विविध आयोजनों में भाग लेंगे

सतीश शर्मा, रायपुर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज का दिन विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों में भाग लेने के लिए तय है। उनका दिन सुबह 10:20 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर से प्रस्थान के साथ शुरू होगा। इसके बाद वे 10:30 बजे श्री सरदार पटेल खेल मैदान, नयी मंडी, रायपुर पहुंचेंगे, जहां “स्वर्णिम महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्री कच्छ कडवा पाटीदार समाज का विशेष कार्यक्रम होगा।

ये भी पढ़ें :  CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज जमकर बरसेंगे बदरा, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

11:30 बजे वे श्री सरदार पटेल खेल मैदान से प्रस्थान करेंगे और 11:40 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद 12:15 बजे वे इंडोर स्टेडियम हेलीपैड, धमतरी, जिला धमतरी पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

दोपहर 12:30 बजे से 2:00 बजे तक वे एकलव्य खेल परिसर में ” स्वामित्व कार्ड (आबादी के अधिकर अभिलेख ) वितरण कार्यक्रम” और लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद 2:35 बजे वे इंडोर स्टेडियम हेलीपैड, धमतरी से प्रस्थान कर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर लौटेंगे।

ये भी पढ़ें :  आदिवासी विकास प्राधिकरण बैठक का विरोध कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोपहर 3:15 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर पहुंचकर आवश्यक बैठकें करेंगे। इसके बाद 3:50 बजे वे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर होटल सायाजी, रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे 4:00 से 5:00 बजे तक “Next-Gen Energy Solutions for Industries: Transforming Industry with Green Fuels” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के समापन के बाद 5:10 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर लौटेंगे। मुख्यमंत्री का यह दिन विभिन्न सामाजिक और औद्योगिक विकास से जुड़े कार्यक्रमों पर केंद्रित रहेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment