केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे रायपुर

रायपुर

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वे लगातार छत्तीसगढ़ आएंगे और प्रदेश में संगठन (LJPR) को मजबूत करेंगे. धीरे-धीरे आने वाले दिनों में वे यहां भी लोक जन शक्ति पार्टी का विस्तार करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी के विचारधारा के लोग हैं. इन सभी राज्यों में पार्टी का मजबूती से विस्तार हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने बिहार के चुनावी दंगल में भी उतरने के संकेत दिए हैं.

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रामनवमी पर श्रीराम मंदिर में की पूजा-अर्चना

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लड़ेंगे बिहार चुनाव
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि “मैं केंद्र की राजनीति में अपने आप को बहुत लंबे समय तक नहीं देखता हूं. मेरी राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी रहे हैं. मेरी इच्छा है, कि मेरा राज्य बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में आए. इसी सोच के साथ मैं राजनीति में आया हूं. यह दिल्ली में रहकर संभव नहीं होगा.”

ये भी पढ़ें :  अनूपपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत उमरिया स्टेशन यार्ड का मॉडिफिकेशन

मैं जल्द बिहार वापस जाना चाहता हूं
उन्होंने आगे कहा कि “मैंने पार्टी के समक्ष अपनी इच्छा रखी थी. मैं जल्द बिहार वापस जाना चाहता हूं. मेरे चुनाव लड़ने से पार्टी को फायदा होगा. भारतीय जनता पार्टी ने इसका कई बार प्रयोग किया है. सांसदों को चुनाव में उतारने से विधानसभा में उनको (भाजपा) बहुत फायदा हुआ. मैं चाहता हूं कि विधानसभा में जितनी सीटों पर में लड़ूं, मेरा स्ट्राइक रेट बेहतर हो, तो मैं जरूर लडूंगा.

ये भी पढ़ें :  काम की खबर : छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से लागू होगी बेरोजगारी भत्ता योजना, ये होंगे पात्र और अपात्र हितग्राही, ऐसे करें आवेदन...

कौन होगा बिहार का CM ?
केंद्रीय मंत्री पासवान ने आगे कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार ही चुनाव परिणाम के बाद भी मुख्यमंत्री बनेंगे.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment