महिला कबड्डी टीम ने फिर रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतकर बढ़ाया भारत का गौरव

नई दिल्ली
 भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए कबड्डी विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने चीनी ताइपे को 35-28 के अंतर से हराकर लगातार दूसरी बार यह प्रतिष्ठित विश्व कप जीतकर देश का गौरव बढ़ाया।

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने दी बधाई
भारतीय टीम के अजेय प्रदर्शन और ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'हमारी भारतीय महिला कबड्डी टीम को कबड्डी विश्व कप 2025 जीतकर देश का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई! उन्होंने शानदार जुझारूपन, कौशल और समर्पण दिखाया है। उनकी जीत अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेगी।' गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम की तुरंत सराहना की। उन्होंने कहा, 'हमारे महिला कबड्डी टीम के इतिहास रचने पर मुझे बहुत गर्व है। आपकी शानदार जीत इस बात की पुष्टि करती है कि भारत की खेल प्रतिभा अद्वितीय है।'

पूरे टूर्नामेंट में रहा अजेय दबदबा
इस टूर्नामेंट में 11 देशों ने हिस्सा लिया था और भारतीय टीम पूरे सफर में अजेय रही। फाइनल से पहले सेमीफाइनल में उन्होंने मजबूत टीम ईरान को 33-21 से हराया था। वहीं, चीनी ताइपे ने सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को मात दी थी। पूर्व भारतीय कप्तान अजय ठाकुर ने टीम की इस जीत को महिला कबड्डी के बढ़ते दबदबे और वैश्विक लोकप्रियता का प्रमाण बताया।

ये भी पढ़ें :  पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बेटी सना सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं, बस ड्राइवर गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि यह जीत दिखाती है कि पिछले कुछ सालों में महिला कबड्डी ने कितनी तरक्की की है। यह इस साल भारतीय महिला टीम का दूसरा बड़ा खिताब था, इससे पहले उन्होंने मार्च में एशियाई चैंपियनशिप भी जीती थी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने टीम के आत्मविश्वास और टीम वर्क की सराहना की।

ग में भारत ने थाइलैंड, बांग्लादेश, जर्मनी और युगांडा को मात देकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। भारत ने सेमीफाइनल में ईरान को 33-21 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। दूसरी ओर चीनी ताइपै ने बांग्लादेश को 25-18 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। मार्च 2025 में एशियाई चैंपियनशिप जीतने के बाद भारत का यह दूसरा बड़ा खिताब है।

ये भी पढ़ें :  भारत ने रूस से इस प्लेटफॉर्म की अतिरिक्त यूनिट्स की अपील की, एस-400 की रूस से मंगाई नई खेप

पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- देश को गौरवान्वित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘भारतीय महिला कबड्डी टीम को विश्व कप 2025 जीतकर देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई। उन्होंने जबर्दस्त कौशल, प्रतिबद्धता और दृढता का प्रदर्शन किया। उनकी जीत से अनगिनत युवाओं को कबड्डी खेलने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य तय करने की प्रेरणा मिलेगी।’

‘टीमवर्क और आत्मविश्वास ने दिलाई जीत’

पूर्व कप्तान अजय ठाकुर ने भारतीय टीम की जीत को खेल में आए बदलाव का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, ‘फाइनल तक का उनका दबदबा और फिर खिताबी जीत यह दिखाता है कि महिला कबड्डी पिछले कुछ वर्षों में कितनी आगे बढ़ी है। यह खेल की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता का भी प्रमाण है।’

ये भी पढ़ें :  निया की प्रगति में ज्ञान और कौशल की प्रमुख भूमिका है- राज्यपाल डेका

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने टीम के आत्मविश्वास और एकजुटता की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘विश्व कप जीतना बेहद कठिन होता है। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने बेहतरीन विश्वास और टीमवर्क दिखाया। सभी को बहुत-बहुत बधाई।’
भारत की ‘शेरनियों’ ने दुनिया में फिर बजाया डंका

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने लगातार दूसरा विश्व कप जीतकर साबित कर दिया है कि इस खेल में दुनिया पर शासन की असली हकदार वही हैं। बेहतरीन फिटनेस, रणनीति और तालमेल की बदौलत टीम इंडिया ने फिर विश्व कबड्डी में स्वर्णिम इतिहास रचा।

देश आपको सलाम करता है: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लिखा, ‘भारतीय महिला कबड्डी टीम को वर्ल्ड कप घर लाने और देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई। आपका धैर्य, अनुशासन और साहस भारत की भावना को दर्शाता है। देश आपको सलाम करता है। जय हिंद।’

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment