फोरलेन पर तेजरफ्तार पिकप ने गौमाताओं को कुचला पिकप पलटी पाँच गौमाताओं की मौत ड्राइवर घायल

बमीठा
एन एच 39 ओवरब्रिज बमीठा पर तेजरफ्तार पिकप ने फोरलेन पर बैठी गोमाताओ को कुचला पाँच गौमाताओं की मौके पर मौत पिकप चालक घायल फोरलेन वाले आवारा पशुओं को फोरलेन से भगाने में नाकाम है आये दिन इन मवेशियों से फोरलेन पर चलने वाले वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे वाहन मे चलने वाले यात्रियों की जाने मवेशियों के साथ जा रही हैं घटना सुबह 5 बजे की ।।

ये भी पढ़ें :  कटनी: एशिया के सबसे बड़े रेल ब्रिज पर सफल स्पीड ट्रायल, दौड़ी 2 इंजन और 11 बोगियों की ट्रेन

 

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment