CG BREAKING : रायगढ़ बैंक डकैती के पांच आरोपी ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे, 4 करोड़ कैश सहित सोने-चांदी के जेवरात जब्त

रवीश अग्रवाल, रामानुजगंज/बलरामपुर, 20 सितंबर, 2023

बलरामपुर। रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई करोड़ों की डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बलरामपुर जिले में रामानुजगंज पुलिस ने छत्तीसगढ़ -झारखण्ड बार्डर पर बीती देर रात नाकेबंदी कर डकैती के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और डकैतों के कब्जे से लगभग 4 करोड़ की राशि व लगभग 3 किलो के जेवरात बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के एक क्रेटा कार व एक ट्रक को बरामद किया है। वहीं डकैतों के गिरफ्तार होने की सूचना के बाद रायगढ़ पुलिस रामानुजगंज पहुँची थी और रायगढ़  पुलिस आरोपियों व डकैती की रकम लेकर रायगढ़ रवाना हो गई है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-रायगढ़ में लव मैरिज के तीन महीने बाद प्रेग्नेंट हुई किशोरी, इलाज के दौरान मौत

दरअसल रायगढ़ के एक्सिस बैंक में दिन दहाड़े डकैती के मामले से हड़कम्प मच गया था। रायगढ़ के साथ ही प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी की गई थी और मंगलवार -बुधवार की दरम्यानी रात छत्तीसगढ़ -झारखण्ड बार्डर पर नाकेबंदी के दौरान 5 डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं बैंक डकैती में शामिल दो डकैत फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी पतासाजी में पुलिस की अलग-अलग टीमें रवाना की गई है। इसके साथ ही इस डकैती मामले का खुलासा रायगढ़ पुलिस रायगढ़ में करने वाली है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment