CG Breaking : मोहर्रम के दावत के लिए गौवंश को मारकर 100 किलो मांश का बटवारा करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

उर्वशी मिश्रा, बलरामपुर/रायपुर, 17 जुलाई, 2024

 

बलरामपुर में कुछ लोगों ने गाय की हत्या कर दी। इसके बाद मांस का भी आपस में बंटवारा कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने मोहर्रम की दावत के लिए ऐसा किया। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से गौ मांस और हथियार बरामद हुआ है।

 

जानकारी के मुताबिक, सूचना मिली थी कि, ग्राम महुआडीह निवासी मोहसिम अंसारी अपने साथी पुराना बजारपारा निवासी अफरोज अंसारी के साथ गाय को मारने चलगली जंगल ले गया है। ये लोग मोहर्रम मनाने के लिए ऐसा करने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम देर रात ही चलगली जंगल की ओर रवाना हुई।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh Weather Alert : अगले 24 घंटे के अंदर भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

रास्ते में पुलिस को बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखे। उनके हाथ में प्लास्टिक बैग में कुछ सामान भी रखा था। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाइक छोड़कर भागे लगे। इस पर पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चलगली के टेलवा खान उर्फ शाह मोहम्मद ने अपनी गाय को मारकर मोहर्रम के मौके पर दावत की योजना बनाई थी। टेलवा खान के कहने पर चलगली निवासी रवि कुमार घासी, जसवंतपुर के मनसू (पहाड़ी कोरवा), परशु राम (पहाड़ी कोरवा), मोहसिम अंसारी और अफरोज अंसारी ने साथ मिलकर गाय को मारा और मांस का बंटवारा कर लिया।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : मुख्यमंत्री के प्रयास से राजधानी में विश्व हाथी दिवस का आयोजन कल, केन्द्रीय पर्यावरण व वनमंत्री भूपेन्द्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

पुलिस ने आरोपी मोहसिम अंसारी (26 वर्ष), अफरोज अंसारी (23 वर्ष), शाह मोहम्मद उर्फ टेलवा (45 वर्ष), रवि कुमार (26 वर्ष), मंशु पहाड़ी कोरवा (30 वर्ष) और परशु कोरवा (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत की कार्रवाई सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही हुई।

ये भी पढ़ें :  पूर्व विधायक के बेटे की कार से हो रही थी गांजे की तस्करी, 151 किलो गांजा, 2 आरोपी गिरफ्तार

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment