Chhattisgarh : मुख्यमंत्री निवास म प्रदेश के मुखिया ले मिलही 70 लाख महतारी-बहन मन ला तीजा के उपहार

 

 

 

उर्वशी मिश्रा , न्यूज़ राइटर, रायपुर, 31 अगस्त, 2024

 

 

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा पर्व के उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे। मुख्यमंत्री साय इस योजना के तहत माता-बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपए की राशि जारी करेंगे।

ये भी पढ़ें :  कलकत्ता हाई कोर्ट का कहना है कि हिंसा प्रभावित पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में केंद्रीय बलों की तैनाती अभी बनी रहेगी

 

महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त होगी जारी

सीएम दो सितंबर को महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख माताओं बहनों को यह उपहार मिलेगा। महतारी वंदन योजना के तहत राशि सीधे योजान की हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर होगा। सीएम विष्णुदेव साय खुद यह पैसा उनके अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे। सभी माताओं बहनों के खाते में एक – एक हजार रुपये ट्रांसफर होंगे।

ये भी पढ़ें :  जयशंकर से पाकिस्तान यात्रा पर पूछा सवाल तो मिला शानदार जवाब

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment