Chhattisgarh : मुख्यमंत्री निवास म प्रदेश के मुखिया ले मिलही 70 लाख महतारी-बहन मन ला तीजा के उपहार

 

 

 

उर्वशी मिश्रा , न्यूज़ राइटर, रायपुर, 31 अगस्त, 2024

 

 

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा पर्व के उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे। मुख्यमंत्री साय इस योजना के तहत माता-बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपए की राशि जारी करेंगे।

ये भी पढ़ें :  BREAKING : माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, पुलिस फोर्स के सामने मारी गई गोली, मेडिकल जांच के समय ले जाने समय अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

 

महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त होगी जारी

सीएम दो सितंबर को महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख माताओं बहनों को यह उपहार मिलेगा। महतारी वंदन योजना के तहत राशि सीधे योजान की हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर होगा। सीएम विष्णुदेव साय खुद यह पैसा उनके अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे। सभी माताओं बहनों के खाते में एक – एक हजार रुपये ट्रांसफर होंगे।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कबीरधाम में चल रहा जल उत्सव, ग्रामीणों को बता रहे पानी का महत्व

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment