केएल राहुल की तूफानी पारी से भारत ने पर्थ वनडे में बनाया जोरदार स्कोर

नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानी रविवार, 19 अक्टूबर को खेला जा रहा है। बारिश की वजह से मैच रुका हुआ है। मैच को अब और भी छोटा कर दिया गया है। पहले 35-35 ओवर का मैच होना था, जो बाद में 32-32 ओवर का खेला जाना था, लेकिन बारिश नहीं रुकी तो इसे 26-26 ओवर का कर दिया गया है। 2 बजे मैच शुरू होगा। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 8 तो विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए। 

ये भी पढ़ें :  WTC Final 2031 तक इंग्लैंड में ही होगा, ICC ने दी मेजबानी को मंजूरी

वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने भी निराश किया और 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जोश हेजलवुड ने 2 तो मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस को 1-1 विकेट मिला है। बारिश की वजह से फिर मैच रोका गया है। केएल राहुल और अक्षर पटेल नाबाद हैं।

ये भी पढ़ें :  अंडर 20 एशियाई कप क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम का ऐलान

अक्षर पटेल लौटे पवेलियन
अक्षर पटेल 38 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके जड़े। वे तेज गति से रन बनाना चाहते थे, क्योंकि ये मैच 26-26 ओवर का हो गया है। उनको कुहनेमन ने मैट रेन शॉ के हाथों कैच आउट कराया। क्रीज पर अब वॉशिंगटन सुंदर आए हैं।

Share

Leave a Comment