वर्षो से उपेक्षा का दंश झेलता पर्यटन स्थल “जलकेश्वर”, पर्यटन व संस्कृति विभाग के संसदीय सचिव चिन्तामणि के गृह जिला में है स्थित

रविश अग्रवाल,न्यूज़ राईटर,रायपुर,दिनाँक 01अक्टूबर2023

रामानुजगंज नगर सीमा से लगा हुआ पिकनिक स्पॉट “जलकेश्वर” विगत कई दशकों से उपेक्षा का शिकार हो रहा है यहाँ पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं यदि पर्यटन व वन विभाग चाहे तो इस स्थान को जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित कर सकता है। बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव जिनके पास स्वयं पर्यटन व संस्कृति विभाग है साथ ही उनका यह गृह जिला है, उनके होते जिले के पर्यटन स्थल की उपेक्षा अपने आप में एक बड़ा सवाल है?


गौरतलब है कि रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर 100 बिस्तर अस्पताल से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पिकनिक स्पॉट जलकेश्वर पर्यटन की अपार संभावनाओं से भरा हुआ है। यहां की नैसर्गिक खूबसूरती एवं पहाड़ों से घिरा हुआ जलकेश्वर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है बरसात के समय में यहाँ पहाड़ियों के बीच से झरना गिरता है। जिसका लुफ्त उठाने बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें :  निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप, चिकित्सक किरन वर्मा करेंगी बॉडी स्कैनिंग टेस्ट

कुछ वर्षो पहले जलकेश्वर में रामानुजगंज  के साथ-साथ आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने लोग यहां पहुंचते थे। लगातार जलकेश्वर की हो रही उपेक्षा से नगरवासियों में गहरी निराशा है।

रामानुजगंज का स्वर्ग है जलकेश्वर

जिस प्रकार से जलकेश्वर की नैसर्गिक खूबसूरती है एवं यह पहाड़ियों के बीच घिरा हुआ है इसे रामानुजगंज का स्वर्ग कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी यदि प्रशासन थोड़ा सा भी ध्यान देता है तो जलकेश्वर की नैसर्गिक खूबसूरती पर चार चांद लग सकती है।

अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय

जलकेश्वर जो अपनी नैसर्गिक खूबसूरती के लिए जाना जाता था परंतु यहां के पहाड़ों पर प्रशासन की उदासीनता से लगातार पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई हो रही है जो चिंता का विषय है। इस स्थान पर पेड़ पौधों की अवैध कटाई हर समय निर्भिक रूप से होते रहती है जो कभी भी जाकर देखा जा सकता है यदि पेड़ पौधों की कटाई यहां रोक दी जाए तो खूबसूरती और चार चांद लगेगी।

ये भी पढ़ें :  नक्सलियों के खिलाफ सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान

जलकेश्वर पहाड़ पर जाने का दो तरफ से है रास्ता

जलकेश्वर पहाड़ पर जाने दो रास्ते है जिससे जलकेश्वर पहाड़ पर चढ़ा जा सकता है जलकेश्वर पहाड़ की सबसे विशेष बात यह है कि पहाड़ पर चढ़ने पर भूमि समतल है जहां कई प्रकार के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्य किया जा सकते हैं।

पिकनिक स्पॉट में हो विकसित नगरवासियों की है मनसा   

ये भी पढ़ें :  मनरेगा के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम शर्मा के नाम पर सौंपा ज्ञापन

रामानुजगंजवासी लंबे समय से जलकेश्वर को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने की मांग करते आ रहे हैं परंतु अब तक इस और पहल नहीं की जा सकी है पूरे रामानुजगंज वासीयो की मंशा है कि यह पिकनिक स्पॉट बने।

 

 

जन प्रतिनिधियों की अनदेखी का है परिणाम,पहल से बदल सकती है तस्वीर

यदि जनप्रतिनिधि जलकेश्वर की पुनः पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किए जाने की अपार संभावनाओं से अधिकारियों को अवगत कराते हैं तो निश्चित रूप से जलकेश्वर को पिकनिक स्पॉट के रूप मे विकसित होने का सपना साकार हो सकता है। जनप्रतिनिधियों को जलकेश्वर को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किए जाने के लिए पहल करने की आवश्यकता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment