PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना…कहा- 2004 से 2014 तक आजादी के बाद सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा

 

 


नेहा शर्मा, नई दिल्ली, 08 फ़रवरी, 2023

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया हैं। लोकसभा में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कल मैं देख रहा था कुछ लोगों के भाषण के साथ पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था।’ पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष के नफरत का भाव बाहर आ गया है। प्रधानमंत्री ने कहा- देश में कुछ लोग निराशा में डूबे, देश की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देश की उपलब्धियां तो गिनाई हीं, साथ ही विपक्ष पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा, आज पूरे दुनिया में भारत को लेकर पॉजिटिविटी, आशा, भरोसा है। ये खुशी की बात है कि आज भारत को G20 की अध्यक्षता का अवसर मिला है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये देश और 140 करोड़ देशवासियों के लिए गौरव की बात है लेकिन मुझे लगता है कि शायद इससे कुछ लोगों को दुख है। वे आत्मनिरीक्षण करें कि वे कौन लोग हैं।

ये भी पढ़ें :  सुरेश भैयाजी बोले जन्म के आधार पर तय होती हैं जातियां, लोग खत्म करें अहंकार

भारत सप्लाई चेन के मामले में आगे बढ़ गया है- पीएम

उन्होंने लोकसभा में कहा कि भारत में नई संभावनाएं हैं। कई लोगों को यह बात समझने में देर लग जाएगी, लेकिन भारत सप्लाई चेन के मामले में आगे बढ़ गया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत मैन्यूफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित हो रहा है। दुनिया भारत की समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है। निराशा में डूबे हुए कुछ लोग इस देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों के पुरुषार्थ और परिश्रम उपलब्धि उन्हें नजर नहीं आ रही।

पिछले नौ वर्ष में भारत में 90 हजार स्टार्टअप आए हैं- मोदी

ये भी पढ़ें :  अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, हुआ जोरदार स्वागत, आज जो बाइडेन संग करेंगे द्विपक्षीय बातचीत

प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले नौ वर्ष में भारत में 90 हजार स्टार्टअप आए हैं। आज स्टार्टअप के मामले में हम विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बहुत बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम देश की टियर-3 शहरों तक पहुंच चुका है। उन्होंने आगे कहा कि इतने कम समय में और कोरोना के विकट कालखंड में 108 यूनिकॉर्न बने। एक यूनिकॉर्न यानी छह-सात हजार करोड़ से ज्यादा का मूल्य है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया में मोबाइल बनाने में दूसरा बड़ा देश बन गया है। घरेलू विमान यात्रियों के मामले में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं।

2004 से 2014 आजादी के बाद सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा- PM

वहीं, पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान UPA सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकार के समय को घोटालों का दशक बताया। प्रधानमंत्री ने कहा, 2004 से 2014 आजादी के बाद सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा। वहीं 10 साल कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत के हर कोने में आतंकी हमले होते रहे।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री मोदी ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत बीजेपी के हजारों बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का दिया टारगेट

देश के 140 करोड़ लोगों को सामर्थ्य खिल रहा है- पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा, यही सूचना चलती रही कि अनजानी चीज को हाथ मत लगाना। 10 साल में कश्मीर से नॉर्थ ईस्ट तक हिंसा ही हिंसा। ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत की आवाज इतनी कमजोर थी कि दुनिया सुनने को तैयार नहीं थी। इनकी निराशा का कारण ये भी है कि आज जब देश के 140 करोड़ लोगों को सामर्थ्य खिल रहा है। 2004 से 2014 तक इन्होंने वो अवसर गंवा दिया और हर मौके को मुसीबत में पलट दिया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment