पृथ्वी शॉ का छलका दर्द- संघर्ष के दिनों में किसी बड़े क्रिकेटर ने मुझे कॉल तक नहीं किया

नई दिल्ली
कभी भारत का उभरता और सबसे चमकता सितारा। जिसे कभी भविष्य का सचिन तेंदुलकर तक कहा जाता था। लेकिन शॉ का सितारा ऐसे गर्दिश में गया कि अब टीम इंडिया वापसी तो छोड़िए, आईपीएल तक में कोई टीम उन्हें दांव लगाने लायक नहीं मान रहीं। वजह रही ट्रैक से भटकना। खराब फिटनेस और अनुशासनहीनता की समस्या। शॉ को यह बात दर्द देती है कि उनके संघर्ष के दिनों में सिर्फ एक बड़े खिलाड़ी को छोड़कर किसी भी स्टार ने उन्हें कॉल तक नहीं किया है।

अच्छी बात यह है कि शॉ को पता है कि उनसे गलतियां हुईं और कहां हुईं। उन्हें पता है कि वह भटके। कहां, कब, कैसे भटके ये भी पता है। अब वह सिर्फ क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं या फिर करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें एक बात की टीस है। संघर्ष के दिनों में, बुरे दिनों में, जब उनके सितारे गर्दिश में थे तब भारत के किसी बड़े खिलाड़ी, बड़े स्टार ने उनकी सुध नहीं ली। सिर्फ एक को छोड़कर। ऋषभ पंत समय-समय पर उनका हाल-चाल लेते रहते थे। हां, सचिन तेंदुलकर भी उनके संपर्क में रहे थे और वह महान बल्लेबाज के घर भी गए थे।

ये भी पढ़ें :  पहलवान सुनील कुमार ने 87 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता

पृथ्वी शॉ ने खुलासा किया, 'मेरे संघर्ष के दिनों में किसी बड़े क्रिकेटर (एक्टिव प्लेयर) ने मुझे कॉल तक नहीं किया, सिवाय ऋषभ पंत के। और सचिन तेंदुलकर ने भी, वह मेरे संघर्ष को जानते हैं। उन्होंने मुझे अर्जुन तेंदुलकर के साथ बड़े होते देखा है। मैं उनके घर भी गया हूं।' उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत उन्हें समय-समय पर कॉल करते रहते हैं और उनका हाल जानते रहते हैं।

ये भी पढ़ें :  युवा कबड्डी सीरीज : यूपी फाल्कन्स ने चंडीगढ़ चार्जर्स के खिलाफ फाइनल में जगह पक्की की

पृथ्वी शॉ ने हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से आने वाले घरेलू सत्र के लिए खुद को रिलीज करने का अनुरोध किया है। उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं और डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाया था। शॉ भारत के 6 ओडीआई में भी दिख चुके हैं। उन्हें पिछले साल मुंबई की रणजी टीम से भी खराब फिटनेस और अनुशासन की कमी की वजह से हटा दिया गया। आईपीएल 2025 के लिए भी किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर दांव नहीं लगाया।

ये भी पढ़ें :  आईपीएल 2025 एक सप्ताह के लिए निलंबित, टिकट वापसी की प्रक्रिया शुरू, जल्द वापस मिलेंगे पैसे

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment