मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

रायपुर

 कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आए थे। यहां आकर उन्होंने अपना 2026 वाला लक्ष्य दोहराया था। उन्होंने सुरक्षा बलों के सामने लक्ष्य रखा है कि साल 2026 तक नक्सलवाद छत्तीसगढ़ से पूरी खत्म हो जाना चाहिए। इसी सिलसिले में नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ अबूझमाड़ इलाके में हुई।

जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया और उनके शव बरामद किए। उनके पास से हथियार भी मिले हैं। कोहकामेटा थाना क्षेत्र में यह घटना हुई। पुलिस को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया था।

ये भी पढ़ें :  नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमि. के साथ सहकारी संघ एवं मंडी बोर्ड के बीच हुआ एमओयू

दो नक्सलियों के शव मिले
पुलिस को खबर मिली थी कि कोहकमेटा इलाके में नक्सली हैं। नारायणपुर से DRG और कोंडागांव से STF के जवान नक्सलियों को पकड़ने निकले थे। बुधवार रात को जब जवान नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे, तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी उन्हे मुंहतोड़ जवाब दिया। सुबह जवानों ने इलाके की तलाशी ली, तो उन्हें 2 नक्सलियों के शव मिले। इससे 6 दिन पहले कांकेर जिले में एक महिला नक्सली को मार गिराया गया था। उस महिला नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम था।

ये भी पढ़ें :  पीएम आवास योजना में परिवार के किसी भी व्यक्ति की आमदनी 15 हजार प्रतिमाह से अधिक है, तो नहीं मिलेगा लाभ

अमित शाह का अल्टीमेटम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म कर देंगे। उन्होंने यह बात रायपुर में एक मीटिंग में कही थी। उनके इस लक्ष्य को पूरा होने में अब लगभग 1 साल से भी कम समय बचा है। साय सरकार बनने के बाद 350 से ज्यादा नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ है। इसलिए, नक्सलवाद को खत्म करने के लिए शाह का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment