हेमंत शर्मा, रायपुर
रायपुर के धरसीवाँ थाना क्षेत्र में एक अधेड़ ने सीना दर्द से परेशान होकर खुदकुशी कर ली, यहाँ धारदार कैंची से अधेड़ ने खुद की गर्दन काट डाली।
यहाँ 55 वर्षीय भुनेश्वर यादव ने अपने घर के अंदर गर्दन काट ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई हैं। यें पूरा मामला धरसींवा के निनवा गांव का है।
घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बतादें कि पहले अधेड़ की देवता के सामने बलि देने की अफवाह उड़ गई थी। बताया जा रहा है कि अधेड़ सीने में दर्द की तकलीफ से गुजर रहा था।
आपको राजेन्द्र दीवान, थाना प्रभारी, धरसींवा की बाइट भी सुनाते हैं-
Share