CG Board Practical Exam 2023-24: 10वीं-12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से शुरू, अनुपस्थित विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा दुबारा मौका

 

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 10 जनवरी, 2023

 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से 10वीं-12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं आज यानी 10 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है। इन परीक्षाओं की फाइल और प्रोजेक्ट छह महीने तक सुरक्षित रखी जाएंगी। आज से शुरु होने वाली परीक्षा 31 जनवरी तक ली जाएंगी। जिसके बाद 12वीं की मुख्य परीक्षा 1 मार्च से शुरु होगी और 10 वीं की मुख्य परीक्षा 2 मार्च से होगी। इस बार साल 2024 में होने वाले परीक्षा में कुल 5.97 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें :  CGBSE Board 10th, 12th Result Date 2023 : कल जारी होगा दसवीं-बारहवीं बोर्ड का रिजल्ट, स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम इस समय करेंगे नतीजे घोषित

जारी अधिसूचना के अनुसार नियमित छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 31 जनवरी के बीच आयोजित होगी। इस वर्ष माशिमं ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को कोई अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति होगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment