सौरव गांगुली ने कहा- शुभमन गिल को जसप्रीत बुमराह का समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए

नई दिल्ली
भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। इस टूर पर टीम इंडिया मेजबानों के साथ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद कई क्रिकेट दिग्गज पहले ही भारत की हार की भविष्यवाणी कर चुके हैं, वहीं कई एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इस टूर पर अच्छा परफॉर्म कर सकती है। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो इंग्लैंड दौरे पर भारत की जीत की कूंजी बन सकता है।

ये भी पढ़ें :  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया 3-1 से ऑस्ट्रेलिया से हार गई, BGT में किस फेज में मात खा गए भारतीय गेंदबाज, हारने का सच निकला

रेवस्पोर्ट्ज़ से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा कि शुभमन गिल को जसप्रीत बुमराह का समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए। उन्हें उन्हें दिन में सिर्फ 12 ओवर ही गेंदबाजी करने देना चाहिए और टीम इंडिया के मुख्य विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर उनका इस्तेमाल करना चाहिए।

सौरव गांगुली ने कहा,  बुमराह आपके लिए सबसे सही गेंदबाज हैं। आपको समझना होगा कि आप उनसे सिर्फ गेंदबाजी नहीं करवा सकते। शुभमन गिल को इस बात का ध्यान रखना होगा। उन्हें विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल करें। उन्हें दिन में 12 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी न करवाएं। दूसरे गेंदबाजों को आगे आने दें। अगर आप बुमराह को बचा सकते हैं और उन्हें विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आपके पास निश्चित तौर पर मौका है।"

ये भी पढ़ें :  फॉफ डुप्लेसी और मिशेल स्टार्क ने उड़ाया गर्दा, दिल्ली ने हैदराबाद को बुरी तरह रौंदा

हालांकि गांगुली ने भी इंग्लैंड को सीरीज का फेवरेट बताया है। उन्होंने कहा, "मैं इंग्लैंड को पसंदीदा मानता हूं, लेकिन फिर मैं पसंदीदा में विश्वास नहीं करता। अगर भारत अच्छी बल्लेबाजी करता है, तो उनके पास मौका है। हाँ, जरूर। हमें बस दो चीजों की जरूरत है, अच्छी बल्लेबाजी और [जसप्रीत] बुमराह का फिट रहना।"

ये भी पढ़ें :  भारतीय टीम न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज में हार का ‘कोई बोझ नहीं उठा रही है’ : बुमराह

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment