ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में ED की धड़ाधड़ छापेमारी…राज्य के IAS के साथ ट्रांसपोर्टर्स यहां ED का छापा…महासमुंद समेत इन शहरों में पड़ा ED का छापा

उर्वशी मिश्रा, न्यूज़ राइटर, रायपुर, 13 जनवरी, 2023

 

छत्तीसगढ़ में आज सुबह से कई जगहों पर ED ने छापेमार कार्यवाही की है। राज्य की राजधानी रायपुर में देवेंद्र नगर स्थित IAS पी. अंबलग्न के निवास पर ED का छापा पड़ा है। जहां सीआरपीएफ जवानों के साथ अधिकारियों की टीम निवास पर मौजूद है। मीडिया के साथियों के अनुसार अभी भी कार्यवाही लगातार जारी है।

ये भी पढ़ें :  भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने कसी कमर, वक्फ बिल पर वोटिंग के लिए भाजपा ने जारी की व्हिप

 

 

 

इसके साथ ही पटेल ट्रांसपोर्टर्स के रायपुर और बिलासपुर के ठिकाने पर ईडी की दबिश हुई है। इसके साथ ही महासमुंद में कांग्रेस के एक नेता के यहां भी छापेमारी की जानकारी सामने आ रही है।  प्रदेश के अलग अलग जगहों पर छापे की जानकारी लगातार सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh Rain Alert : छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

 

ED पहले भी कर चुकी है कार्यवाही

गौरतलब है कि इससे पहले अक्तूबर महीने में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रायपुर के सयाजी होटल में डेरा जमाया हुआ था। इसके बाद चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी) के तत्कालीन सीईओ समीर विश्नोई पहले से गिरफ्तार हैं। साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया के साथ इस मामले में छत्तीसगढ़ में कोयला परिवहन घोटाले में आइएएस समीर विश्नोई , सूर्यकांत तिवारी , सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। अब एक बार फिर राज्य में प्रवर्तन निदेशालय ने दस्तक दी है।

ये भी पढ़ें :  CG Big Breaking : नंद कुमार साय को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई, शुभकामनाएं 

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment