इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा शिविर 19 से 25 जनवरी को रायपुर में होना तय

 

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 18 जनवरी, 2024

रायपुर। चिकित्सा के जगत में एक नई अविष्कार इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति। जिसमें 114 औषधियों पौधों से मिलकर 38 प्रकार की दवाईयां है। जो साध्य से साध्य व कष्टदायी जटिल से जटिल बीमारियों को ठीक करने में कारगर साबित हो रही है।

19 जनवरी से 25 जनवरी तक निःशुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन श्री अनिरुद्ध आचार्य जी का कथा स्थल हनुमान मंदिर गुढियारी रायपुर में संपन्न होने जा रहा है। इस निःशुल्क चिक्तिसा शिविर पर हाई ब्लड प्रेसर, सुगर, थायरॉयड अस्थमा गठिया रोग जोड़ो के दर्द का जांच इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक विशेसज्ञा डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  Special : बलरामपुर जिले से होकर गुजरती है कर्क रेखा, गायब हो जाती है परछाईं, पढ़िए पूरी खबर..

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ राधिका यादव, डॉ विजय देवांगन, डॉ खिलेंद्र सेन, डॉ तारण मंडले उपस्थित रहेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment