नेहा शर्मा, रायपुर, 26 फ़रवरी, 2023
रायपुर। राजधानी केपचपेड़ी नाका स्थित हर्षा मार्वल में ट्रक में लगी भीषण आग। ट्रक में लोड सामान जलकर राख हो गए।
जानकारी के अनुसार हर्षा मार्वल से माल लोड कर ट्रक वहीं खड़ा था। इसी बीच अचानक मार्वल से लोड ट्रक में आग लगी गई। आग लगने से आसपास अफरातफरी मच गई। चिंता कि बात यह है कि जिस स्थान के पास आग लगी है उसके बगल में पेट्रोल पंप स्थित है।
ये भी पढ़ें : Jashpur News : एक की परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटके मिले 4 लोगों के शव
Share