दिनांक 23 दिसंबर 24 दिसंबर को ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ट्रस्ट पंजीकृत के द्वारा सातवां अधिवेशन बैठक के रूप में किया जाएगा

रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर, रायपुर,दिनाँक 20दिसम्बर2023

रायपुर छत्तीसगढ़ में ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ट्रस्ट पंजीकृत अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन  बैठक के रूप में दिनांक 23 एवं 24 दिसंबर 2023 को संत गुलाब बाबा मंदिर टैगोर नगर पूर्व विधायक श्री चंद सूंदरानी जी के मकान के पीछे  पानी टंकी के पास किया जाएगा जिसमें संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ से स्वामी राजेश्वरानंद  श्री सुरेश्वर महादेव पीठ रायपुर एवं सुरेश्वर महादेव पीठ अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार अग्रवाल ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन के संरक्षक डॉक्टर आचार्य कीर्ति भूषण पांडे के नेतृत्व में किया जाना है जिसमें 2025 होने वाले महाकुंभ में लगने वाले कैंप के बारे में चर्चा की जानी है  साथ ही  रायपुर के संगठन से जुड़े संत महात्मा आचार्य का सम्मान एवं राजिम में होने वाले कल्प कुंभ के बारे में भी चर्चा की जाएगी और  श्री सुरेश्वर महादेव पीठ का कैंप भी इलाहाबाद में लगाए जाने हेतु चर्चा की जाएगी  एवं सभी सनातनियों को धर्म के प्रतीक जागरूक करने हेतु विशेष चर्चा की जाएगी आप सभी सादर आमंत्रित है

ये भी पढ़ें :  VHP की महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन, कईयों को दी गई ज़िम्मेदारी, विजेंद्र को दिया गया ज़िला संयोजक का दायित्व

उपरोक्त कार्यक्रम में नेपाल से गर्गाचार्य एवं संहिता शास्त्री श्री अर्जुन प्रसाद वास्तोला जी  कामाख्या मंदिर से महामंडलेश्वर जी करनाल हरियाणा से रिशिपाल आनंद स्वामी ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेश चंद्र कौशिक जयपुर से जुगल किशोर शर्मा हापुड़ से रमेश चंद्र जी खेकड़ा से श्री ऋषि शर्मा जी हरियाणा मध्य प्रदेश राजस्थान पश्चिम बंगाल के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे

ये भी पढ़ें :  Video Breaking : शराबबंदी पर CM का आया बड़ा बयान, तो पूर्व IAS मिश्रा ने CM से पूछा-'शराबबंदी पर आत्मज्ञान की प्राप्ति CM को अब क्यों?'

विनीत स्वामी राजेश्वरानंद श्री सुरेश्वर महादेव पीठ रायपुर छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 9826134879

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment